सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। जेटेया थाना के ग्राम कातिकोड़ा में पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के दिशा निर्देशन में 14 जनवरी को उग्रवाद के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी नुक्कड़ नाटक देखने के लिए उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक पुलिसिंग के तहत इंद्रधनुष संस्था चाईबासा द्वारा उग्रवाद के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक नया सवेरा के माध्यम से समाज से भटके लोगों को मुख्य धारा में लाने हेतु नुक्कड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जेटेया थाना के 15-20 नक्सल प्रभावित गांव से ग्रामीण मुण्डा, डाकुवा एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर कार्यक्रम को देखा।
कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ईकुड डुंगडुंग द्वारा रहिवासियों को जागरूक किया गया। साथ हीं नुक्कड़ नाटक के महत्व पर प्रकाश डालकर समाज से भटके लोगों को सरकार की सरेंडर पॉलिसी के तहत सरेंडर करने की अपील की गयी।
उपस्थित ग्रामीणों ने भी इस नुक्कड़ नाटक को काफ़ी सराहा। जटिया थाना प्रभारी विपिन महतो द्वारा रहिवासियों से आह्वान किया गया कि जंगल की जिंदगी छोड़ परिवार, समाज के साथ खुशहाल जिंदगी जीने हेतु सरकार कि आत्म समर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत चाईबासा पुलिस सभी समाज से भटके लोगों का स्वागत करती है।
147 total views, 2 views today