अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर के विभिन्न मोहल्लो की सड़को की हालत शासन की बेरुखी के कारण बदहाल है। इसे खुली आंखो देखा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार हाजीपुर नगर परिषद के हद में अनवरपुर पूर्वी – गांधी आश्रम मुहल्ले की सड़कों की स्थिति बहुत खराब है। इन दोनों ही मुहल्लों की सड़कें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं और अपने जीर्णोद्धार की बाट जोह रही हैं।
दोनों ही मुहल्लों की सड़कों पर कहीं ढ़लाई क्षतिग्रस्त है तो कहीं सीवरेज निर्माण के बाद क्षतिग्रस्त सड़क को पहले की तरह ठीक नही किया गया है और न ढ़लाई की गई है। जिसकी वजह से इसकी सुंदरता लुप्त हो गई है। आश्रम के चारो तरफ की गलीनुमा सड़कों की भी बदहाल स्थिति है।
यही नहीं बल्कि हाजीपुर रेलवे जंक्शन के निकट स्थित शिवाजी द्वार से प्रवेश करते ही ढ़लाई सड़क के उभरे रोड़े दिखाई पड़ने शुरु हो जाते हैं। इस सड़क पर लघु सिंचाई प्रमंडल कार्यालय से जब दक्षिण जाने वाली कोचिंग मंडी केवल चौक अनवरपुर पूर्वी सड़क पर बढ़ते हैं तो महासेवक सदन, बागदुल्हन चौक तक सड़क की स्थिति बदतर है।
इस सड़क के मध्य ‘प्यारा बचपन स्कूल’ से उत्तर एवं किड्जी स्कूल के सामने सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस सड़क पर सलो भर जलजमाव रहता है। उक्त जल सड़क किनारे बनी नालियों के होते हैं। इस सड़क की पुनः ढ़लाई की जरुरत है।
हाजीपुर शहर की हृदय स्थली अनवरपुर चौक शिव मंदिर से पूरब पूर्वी अनवरपुर सड़क को भी जीर्णोद्धार की जरुरत है। इस सड़क पर पतालेश्वर मार्केट सड़क से पूरब हनुमान मंदिर होते मस्जिद वाली सड़क कहीं भी ठीक स्थिति में नही है। यह सड़क भी पूर्वी अनवरपुर केवल चौक होते हुए बाग दुल्हन चौक तक जाती है।
हाजीपुर का प्रमुख चौक रामाशीष चौक गोलंबर से उमेश सिनेमा रोड में प्रवेश करते ही शिव मंदिर के निकट से पूरब दिग्घी कला घुड़दौड़ पोखर सड़क कई स्थानों पर बहुत हीं खराब हालत में है।
आश्चर्य यह कि इस मार्ग पर राष्ट्रीय जनता दल के वैशाली जिला सचिव बबलू राय के घर से सटे उत्तर पीसीसी सड़क क्षतिग्रस्त है और सड़क पर पानी बह रहा है। आने-जाने वालों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
इस तरह कह सकते हैं कि अनवरपुर पूर्वी एवं दिघी से जुड़े गांधी आश्रम के मुख्य सड़कों को छोड़कर भीतरी मुहल्ले की सभी सड़कों को पक्कीकरण की जरुरत है। यह कहना कोई अतिश्योक्ति नही होगी।
इसके अलावा हाजीपुर के रामप्रसाद चौक से उत्तर सर्किट हाउस बाईपास की ओर जाने वाली सड़क दिग्घी खुर्द महतो टोला स्व.शीतल राय सदन के निकट पूरी तरह सड़क के मिट्टीकरण, ईंटीकरण एवं पक्कीकरण की जरुरत है।
यह सड़क न्यू हिंदुस्तान गैरेज एवं जय मां डिंभारणी देवी मंदिर के पास रामाशीष चौक-पटना बाईपास पर जाकर समाप्त हो जाती है। इन विन्दुओं पर वैशाली जिला प्रशासन (District Administration) को गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।
86 total views, 2 views today