एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर 13 जनवरी को जिला परिवहन पदाधिकारी के आदेशानुसार नया मोड़ स्थित बिरसा चौक बस स्टैंड के पास नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बोकारो से अन्य जिलों तथा अन्य राज्य को खुलने वाली बसों के ड्राइवर एवं कंडक्टर का नि:शुल्क नेत्र जांच किया गया। साथ ही कई अन्य आम जनों का नि:शुल्क नेत्र जांच किया गया।
जानकारी के अनुसार 14 एवं 15 जनवरी को एनएच 23 एवं एनएच 32 पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें छोटे बड़े वाहन चालकों के दृष्टि का परीक्षण किया जाएगा।
एक अन्य जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक यातायात पूनम मिंज के नेतृत्व में बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत दिशा से आ रही छोटे- बड़े सभी तरह के वाहनों पर धारा 184 के अंतर्गत सघन वाहन जांच चलाया गया एवं दोषी वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की गई।
ज्ञात हो कि सड़क राज मार्ग एवं परिवहन मंत्रालय के सौजन्य से बीते 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। बोकारो वासियों से अपील किया गया है कि सुरक्षा मानकों का वे अनुपालन करें। वाहन जांच के दौरान सड़क सुरक्षा कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।
108 total views, 1 views today