प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शुक्रवार को अश्विन मलिक मेश्राम फाउंडेशन द्वारा कुर्ला पूर्व स्टेशन स्थित पुलिस चौकी बीट क्रमांक 3 परिसर में आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड (एबीएचए कार्ड) और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर चूनाभट्टी ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपक बागुल भी इस अवसर पर मौजूद थे।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बागुल ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर दो शिविरों का आयोजन करने का अनुरोध किया गया था। इस शिविर में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों व अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने लाभ लिया। शिविर के दौरान फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अश्विन मलिक मेश्राम ने आभा कार्ड (ABHA CARD) के संबंध में भी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आभा कार्ड एक डिजिटल कार्ड है जिसमें प्रत्येक लाभार्थी की चिकित्सा जानकारी डिजिटल रूप में संग्रहीत की जाती है। अश्विन मेश्राम के अनुसार हर इंसान को साल में दो बार आंखों की जांच करने की आवश्यकता होती है और फाउंडेशन यह सेवा मुफ्त में प्रदान करता है।
146 total views, 2 views today