एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। आगामी 15 जनवरी तक चलने वाले 22वी सीनियर अंतर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता 12 जनवरी से बोकारो जिला के हद में सीसीएल के करगली फुटबॉल ग्राउंड में शुरू हो गया।
प्रतियोगिता का विधिवत उद्घघाटन सीसीएल ढोरी क्षेत्र के जीएम प्रोडक्शन बीके गुप्ता, रांची से आये प्रदेश सचिव सूरज प्रकाश तथा प्रदेश सहायक सचिव संजय ठाकुर, बोकारो जिला के डॉ सी पी ठाकुर ने झंडोत्तोलन, गुब्बारा छोड़कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद खेल शुरू करने की घोषणा किया।
इस अवसर पर ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से ढोरी क्षेत्र गौरवान्वित है। उसके साथ-साथ खेल प्रतिभाओं को निखारना सीसीएल की प्राथमिकता में शामिल है।
उन्होंने कहा कि झारखंड की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए सीसीएल खेल ग्राम का निर्माण कराया है। सीएमडी पीएम प्रसाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका विकास, सबका साथ सबका प्रयास मिशन को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं।
उद्घाटन मैच गुमला बनाम लोहरदगा के बीच खेला गया। जिसमे गुमला 2-1 से विजयी रहा। वही दूसरा मैच चतरा बनाम पश्चिम सिंहभूम के बीच खेला गया। जिसमे पश्चिम सिंहभूम 2-0 से विजयी रहा। इस प्रतियोगिता में झारखंड के 19 जिला के पुरुष टीम, 9 जिला के महिला टीम और एक सीआईएसएफ की टीम शामिल हैं। लगभग 500 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए।
मौके पर सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य रविंद्र कुमार मिश्रा, एसओपी प्रतुल कुमार व राजीव कुमार, पीओ रंजीत कुमार, एसओसी उज्जवल कुमार, एएफएम राजीव कुमार, एरिया सेफ्टी अफसर अरविंद शर्मा, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, मोहम्मद तौकीर आलम, विश्वास वर्क्स, निखिल अखोरी सहित यूनियन प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, भीम महतो, जवाहर लाल यादव, महेंद्र चौधरी, ए एल चक्रवर्ती, अनिरूद सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
138 total views, 2 views today