सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। सेवानिवृत्त श्रमिक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर 12 जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा के ठाकुरा स्थित कारो नदी तट पर मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया। वनभोज सह मिलन समारोह में आंदोलन की नई रणनीति बनाई गयी।
सेवानिवृत्त श्रमिक संघ ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर गुवा के ठाकुरा स्थित कारो नदी के तट पर मिलन समारोह सह वनभोज के आयोजन में आंदोलन करने की रणनीति बनाई। इस अवसर पर सेवानिवृत श्रमिक संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण झा ने कहा कि गुवा सेल प्रबंधन ईपीएस-95 जो एक सरकारी पेंशन है।
सेल प्रबंधन रिटायर्ड सेल कर्मियों को ईपीएस-95 पेंशन का भुगतान करती है। सेल प्रबंधन रिटायर्ड सेल कर्मियों को विगत 10 सालों से भुगतान नहीं कर रही है। प्रबंधन द्वारा सेल पेंशन को एनपीएस बनाकर नाम देखकर चालू कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वैसे रिटायर कर्मी जो एक जुलाई 2021 से सेवानिवृत्त हुए हैं उसे ही एनपीएस का नया नाम देकर भुगतान कर रही है।
एक जुलाई 2021 से पहले हुए सेवानिवृत्त सेल कर्मियों को सेल पेंशन का भुगतान नहीं कर रही है। जबकि दोनों पेंशन एक ही है। सिर्फ नाम बदल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि उनकी मांगो में सेल अस्पताल में दवा की सुविधा अत्यधिक की जाए, 2.5 लाख रुपए का स्कीम चालू की जाए, सेवानिवृत्त कर्मियों के आश्रितों को नौकरी दी जाए, सेवानिवृत्त तिथि से ग्रेजुएटी से ग्रेजुएटी का इंटरेस्ट दिया जाए आदि शामिल है।
उन्होंने कहा कि इन मांगों को लेकर गुवा सेल प्रबंधन द्वारा विचार नहीं किया जाता है तो संघ नई रणनीति के साथ नए साल पर जोरदार आंदोलन किया जाएगा। उसके बाद भी उनके मांगों पर सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलने पर चाईबासा उपायुक्त के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
समारोह में सत्यनारायण झा, विश्वकेशन महापात्रों, प्रेमजीत सिंह, दासों तिरिया, बलदेव दास, मुरली तांती, रवि सांडिल, जगन्नाथ दास, श्याम करुवा, राम सिंह, सोमा महतो, सोमरा मिंज, पदम लोचन, मार्करेस हेरेन, लखीराम लोहार, मंगल लकड़ा, बनारस प्रसाद, मुरली दास, राम सिंह, आलोक डाडका, विश्वनाथ दास, ओलिवर तिर्की, मुन्ना करुवा, राजकुमार केवट, हरि पदों दास सहित अन्य मौजूद थे।
115 total views, 1 views today