धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ पंचायत के पुराना पंचायत भवन के सामने लगे दो सौ केवीए ट्रांसफार्मर बीते सप्ताह खराब हो गया था। जिसके कारण यहां के ग्रामीण रहिवासी पिछले 8 दिनों से अंधेरे में गुजारा कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार बिजली नहीं रहने से यहां के ग्रामीणों एवं बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी।इन सारी समस्या को भाजपा सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद के द्वारा हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा को अवगत कराया गया।
सूचना पाकर हजारीबाग सांसद जयंत सिंहा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने की बात कही। फलस्वरूप दो दिनों के भीतर दो सौ केवीए के जले ट्रांसफार्मर के बदले में बिजली विभाग द्वारा नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया।
हजारीबाग सांसद के प्रयास से एवं उनके नेक कार्य से बिष्णुगढ़ की जनता काफी उत्साहित होकर सांसद का आभार प्रकट किया।
उद्घाटन के मौके पर सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद, केदार कसेरा, बालगोविंद प्रसाद बरनवाल, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डोमन गुप्ता, अनूप कसेरा, पिंकू कसेरा, कुंदन शर्मा, किशोर सोनी, टिंकू शर्मा समेत काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
132 total views, 2 views today