ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। प्रचार्या डॉ मधुश्री सेन सन्याल की अध्यक्षता में 12 जनवरी को आर के महिला कॉलेज गिरिडीह में युवा सप्ताह स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर कई छात्राओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि सबसे जरूरी है खुद को पहचानकर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना।
प्रचार्या डॉ मधुश्री सेन सन्याल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद को पूरी तरह से समझना व उनके विचारों को आत्मसात करना ही युवा सप्ताह की प्रासंगिकता है। मंच संचालन डॉ संजीव सिन्हा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर्स इंचार्ज प्रो. सुशील कुमार राय ने दी।
इस सेमिनार में डॉ नीलम सिन्हा, डॉ के एन शर्मा, डॉ क़ैसर ज़ामा, प्रो. सुनील कुमार, डॉ प्रभात सिन्हा, डॉ इंदु, डॉ ज्योति चौधरी, प्रो. पूनम मुंडू, प्रो. मनीषा होरो, प्रो. महेश अमन सहित सैकडों की संख्या में छात्राएं उपस्थित थे।
150 total views, 1 views today