फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिवस के अवसर पर 11 जनवरी को उनसे आशीर्वाद लेने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन स्वयं पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अपने पिता को पुष्पगुच्छ भेंट कर ईश्वर से उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
मौके पर राज्य के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के छोटे पुत्र विधायक बसंत सोरेन सहित मुख्यमंत्री के अन्य परिजन तथा कई गणमान्य जनों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान राज्यसभा सांसद को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
226 total views, 1 views today