एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। एक जोड़ा बंदर के आतंक से इण्डिक परेशान है समस्तीपुर जिला के हद में मोहनपुर के दर्जनों दुकानदार। बंदरो का जोड़ा किसी भी समय किसी दुकान में घूसकर जबरन दुकान में रखा सामान खा जाते है। दुकान में रखा सामान तोड़फोड़ कर देना, मोबाइल लेकर भाग जाना आदि हड़कत से यहां के रहिवासियों का जीना मुहाल है।
इस संबंध में भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 11 जनवरी को जानकारी देते हुए कहा कि 20-25 दिन पहले दो बंदर कहीं से इस क्षेत्र में आ गया, तबसे इसी क्षेत्र में रहकर अपने गतिविधि को अंजाम देते आ रहा है।
सिंह ने बताया कि मोहनपुर रोड के अमित के सुधा दूध एवं मिठाई दुकान में घूसकर जमकर तोड़फोड़ किया। श्रीराम किराना दुकान के बोरियाम में रखे मंच को निकालकर जमकर लूत्फ उठाया फिर भागकर बस मालिक मोहन बाबू के आफिस में अलावा तापकर ठंढ़ से निजात पाने की कोशिश की।
सिंह ने बताया कि बंदरो ने कुछ दिन पूर्व मोहन बाबू के बस स्टैंड के सामने सब्जी दुकान वाले बबलू का सब्जी पहले जमकर खाया। दुकानदार द्वारा रोके जाने पर उसे काट लिया। बेचारा दुकानदार सुई ले रहा है।
उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को मोहनपुर बस स्टैंड के सामने नाश्ता- भोजन के संतोष कुमार के दुकान में घूसकर दोनों बंदर पहले रोटी चट किया, फिर गूथा हुआ आंटा। इसके बाद चावल खाया, फिर दाल पिया, इस दौरान रोके जाने पर दुकानदार को काटने की कोशिश की। पुनः भुजिया, चोखा आदि खाने के बाद मलाई खाकर निकलते बना।
बंदरो की टोली कभी सेव बिक्रेता ठेला दुकानदार को भगाकर ठेला पर कब्जा कर फल खाना, कभी हमला कर कुत्ते की टोली को पीट देना, किसी के हाथ से मोबाइल छीन लेना इसका रोजमर्रा के कार्य में शामिल है।
दुकानदारों की परेशानी को देखते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने नगर आयुक्त से यथासीघ्र कार्रवाई करते हुए बंदरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ने की मांग की है।
210 total views, 2 views today