प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। इसी क्रम में हजारीबाग जिला के हद में बिष्णुगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत नागी के मजदूर की मुम्बई में बीते 9 जनवरी को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के नागी निवासी निरपत महतो के 20 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजन सकते में है। वहीं गांव वाले भी शोक में हैं।
मृतक राजेश मुम्बई में ड्राइवर के रूप में कार्यरत था। इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है।
इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गये प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है। हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत की खबरें आ रही है। प्रवासी मजदूरों की सबसे ज्यादा तादाद गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले से रोजी कमाने गये लोगों की है।
अपना घर छोड़कर परदेस गये इन मजदूरों की जिंदगी तो कष्ट में बीतती ही है, मौत के बाद भी उनकी रूह को चैन नसीब नहीं होता है।किसी की लाश हफ्ते भर बाद आती है, तो किसी को 3 महीने भी लग जाते हैं। ऐसे में सरकार को रोज़गार की झारखंड में हीं ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि मजदूरो का पलायन रोका जा सके।
290 total views, 2 views today