बैठक का उद्देश्य संयुक्त पार्सल उत्पाद (जेपीपी) को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देना
अवध किशोर शर्मासोनपुर (सारण)। संयुक्त पार्सल उत्पाद (जेपीपी) को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देने को लेकर सोनपुर मंडल के रेल अधिकारियों एवं इंडिया पोस्ट के अधिकारियों के बीच 10 जनवरी को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक सोनपुर रेल मंडल कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया।
इस बैठक में मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक तथा अन्य अधिकारी सहित इंडिया पोस्ट के पोस्ट मास्टर जनरल, मुजफ्फरपुर तथा एसएसपीओ मुजफ्फरपुर उपस्थित रहे।
रेल मंडल के अधिकृत सूत्रों ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से आम जनमानस के बीच जॉइंट पार्सल प्रोडक्ट के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया गया। जिससे आम जनों के साथ व्यापारी वर्ग भी इसका लाभ ले सके।
इसके लिए भारतीय डाक द्वारा एक कॉल सेंटर बनाने की दोनों पक्षों में सहमति बनी। जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके अलावे बैठक में पार्सल लोडिंग/ अनलोडिंग, स्टैकिंग, वेयर हाउस आदि से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में चर्चा के दौरान डाक विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न सुझावों के साथ साथ सभी कार्यों में रेल प्रशासन के साथ सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया गया।
विदित हो कि भारतीय डाक और भारतीय रेलवे का एक ‘संयुक्त पार्सल उत्पाद’ (Joint parcel product) विकसित किया गया है, जिसमें डाक विभाग द्वारा फर्स्ट- माइल और लास्ट-माइल कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी, जिसमें एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक इंटरमीडिएट कनेक्टिविटी रेलवे के माध्यम से की जाएगी।
संयुक्त पार्सल उत्पाद (जेपीपी) का उद्देश्य संपूर्ण पार्सल हैंडलिंग समाधान प्रदान कर व्यवसाय-से-व्यवसाय और व्यवसाय-से-ग्राहक बाजार को लक्षित करना है। अर्थात प्रेषक के परिसर से पिकिंग, बुकिंग और प्राप्तकर्ता को डोर-स्टेप डिलीवरी देना है।
106 total views, 2 views today