अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। शास्त्रीय संगीत, नृत्य एवं गायन के लिए देश भर में प्रसिद्ध सोनपुर के अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोकसेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत बाबा विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा ने 10 जनवरी को सारण जिला के हद में सोनपुर में प्रवास किया।
प्रवास के क्रम में सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मौनी बाबा ने कहा कि लोकसेवा एवं गरीब कल्याण से बढ़कर कोई अन्य महान कार्य नही हो सकता। उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास समिति जनकल्याण की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। उसी की कड़ी में इस भीषण शीत लहर में गरीबों व असहायों के बीच कम्बल का वितरण किया जाना एक धर्मार्थ कार्य ही है।
इस अवसर पर मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला ने संत विष्णुदास उदासीन को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया।
मालूम हो कि उक्त मंदिर परिसर में ही संत मौनी बाबा के संरक्षण में ही जनकल्याण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुये न्यास समिति द्वारा असहायों एवं गरीबों के बीच 251 कम्बल का वितरण किया गया। मंदिर परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
न्यास समिति के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित गणमान्य जनों ने फूल- माला पहनाकर संत मौनी बाबा का सर्वप्रथम स्वागत किया। मौनी बाबा ने इस अवसर पर अपने आशीर्वचनों से न्यास समिति को इस परम पावन कार्य के लिए साधुवाद दिया।
उन्होंने कहा कि लोकसेवा एवं गरीब कल्याण से बढ़कर कोई अन्य महान कार्य नही हो सकता। इस मौके पर मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला ने शीघ्र ही ऐसे और 500 गरीबों के बीच कम्बल वितरण करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए समिति के कृष्णा जी द्वारा वास्तविक गरीबों व जरूरतमंदों की सर्वे कर पहचान की जा रही है।
इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार, दिनेश सहनी के अलावा पटना से पहुंचे विशिष्ट व्यतियों में मुन्ना स्वामी प्रमुख रहे। मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री, प्रो चंद्रभूषण तिवारी, गजेंद्र पांडेय, बमबम पांडेय, सदानंद पांडेय के अलावा उपस्थित पंडा-पुजारियों की भी बढ़-चढ़कर सहभागिता रही।
115 total views, 1 views today