प्रहरी संवाददाता/बोकारो। जिप सदस्या शाहजादी बानों ने बीते 8 जनवरी को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह कोनार नदी तट पर स्थित बनासो मंदिर परिसर में कंबल का वितरण किया। यहां उन्होंने जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे।
दिव्यांग कल्याण समिति की ओर से कंबल का वितरण व वनभोज का आयोजन बनासो मंदिर के समीप किया गया था। इस अवसर पर जिप सदस्या शहजादी बानो ने कहा कि जरूरतमंदों को सुविधा मुहैया कराना मेरी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि कड़कड़ाती ठंड में जहां शहरी एवं ग्रामीण रहिवासी घरों में दुबके पड़े हैं वही कई गरीब गुरबे आज भी खुले आसमान के नीचे जीवन बसर करने को मजबूर हैं। ऐसे में इन जरूरतमंदो को सामाजिक स्तर पर सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज के प्रबुद्ध जनों से सहयोग की अपील की।
दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष मास्टर मुन्ना ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य हैं। वे लगभग एक दशक से प्रयासरत हैं, ताकि कोई जरूरतमंद किसी भी लाभ से वंचित ना रह सके।
मौके पर समाजसेवी मंजूर आलम, केंद्रीय महासचिव भुवनेश्वर कुमार महतो, नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष राजीव ठाकुर, धनंजय सिंह, पुनिया देवी, जागेश्वर महतो, मीना कुमारी, मीना देवी, पिंकी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
132 total views, 2 views today