ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड राज्य बैंक ऑफ इंडिया एंप्लाइज यूनियन गिरिडीह द्वारा सरकार की मजदूर विरोधी नीति और निजीकरण के विरोध में आगामी 27 जनवरी को सांकेतिक हड़ताल को लेकर 9 जनवरी को बैठक की गई।
केंद्र सरकार द्वारा बैंकों को निजीकरण करने की नीति एवं मजदूर विरोधी नीति के विरोध में आगामी 27 जनवरी को होने वाले सांकेतिक हड़ताल के मद्देनजर बैंक ऑफ इंडिया गिरिडीह शाखा में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता यूनियन उपाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने की। इस बैठक में सरकार की मजदूर विरोधी नीति तथा बैंकों को निजीकरण करने की नीति के विरोध में चर्चा हुई तथा आगामी 27 जनवरी को होने वाले सांकेतिक हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
इस मौके पर उपाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने कहा कि इस नीति के जरिए सरकार बैंकों में गरीब व् मध्यम वर्ग के लोग, छोटे-मोटे व्यवसायियों का पैसा को असुरक्षित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आगामी 27 जनवरी को होने वाले हड़ताल में आम जनों के सहयोग की भी अपील की, ताकि सरकार पर इस नीति के विरोध में अनुकूल दबाव बनाया जा सके।
मौके पर यूनियन सचिव नरेंद्र कुमार दास, कार्यकारिणी सदस्य चांदनी केडिया, दीपक लाल, शाहबाज आलम, अभिषेक सिन्हा समेत संगठन के सम्मानित पदाधिकारी गण और सदस्यगण मौजूद थे l
157 total views, 1 views today