बतौर मुख्य वक्ता माले पोलिट ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा प्रदर्शनकारी को करेंगे संबोधित
घेराव पूर्व माले नेताओं ने सधन जनसंपर्क अभियान चलाया
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर अंचल कार्यालय घेराव में भाग लेने को लेकर तैयारी पुरी कर ली गयी हैं। घेराव में लगभग एक हजार रहिवासियों को भाग लेने की उम्मीद जतायी जा रही है। घेराव से पूर्व माले नेताओं ने 9 जनवरी को प्रखंड क्षेत्र में सधन जनसंपर्क अभियान चलाया।
पोखर के भिंडे, सड़क किनारे बसे परिवारों को हटाने का नोटीस वापस लेने, तमाम भूमिहीनों को चिन्हित कर वासभूमि- आवास देने, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, पर्चाधारी को कब्जा देने, दलित- गरीब के मुहल्ले में पहुंच पथ देने आदि की मांग को लेकर 10 जनवरी को ताजपुर अंचल कार्यालय घेराव को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने को लेकर 9 जनवरी को माले नेताओं ने नगर- प्रखंड क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान जगह- जगह पर्चा बांटकर कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया गया।
भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता, इनौस जिलाध्यक्ष आसिफ होदा, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, संजीव राय, मुंशीलाल राय, मो. एजाज, मो. कयूम, मनोज कुमार सिंह आदि ने जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान कई जगह जीबी बैठक, नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दलित- गरीब- भूमिहीन भाग लेंगे।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी कॉमरेड धीरेन्द्र झा, बतौर अतिथि भाकपा माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार, राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह समेत जिले के कई अन्य दलित- गरीब के चर्चित चेहरे भाग लेंगे। कॉ सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की अनुमति अनुमंडलाधिकारी से ले ली गई है। कार्यक्रम की लिखित सूचना बीडीओ, सीओ को दे दी गई है।
.
105 total views, 3 views today