साभार/ मुंबई। महानगर मुंबई में प्लास्टि बैन का असर खुदरा व्यापारियों और छोटे होटलों पर देखने को मिला। दुकानदारों के अनुसार, वैकल्पिक व्यवस्था मौजूद न होने से धंधे में खासी गिरावट आई है। आम दिनों की तुलना में काम-धंधे में 40 से 50 प्रतिशत की कमी आई है। इतना ही नहीं, दुकानदारों ने तो पार्सल देना ही बंद कर दिया है। इससे आम लोगों को सोमवार के दिन चाय की चुस्की तक के लिए कार्यालयों से बाहर निकल कर जाना पड़ा।
बता दें कि मनपा द्वारा मुंबई महानगर में प्लास्टिक बैन कर इसका उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को कई जगहों पर मनपा की टीम ने बैन प्लास्टिक पदार्थों की जांच की। साथ ही दुकानदारों पर कार्रवाई की। इसमें कई जगहों पर मनपा को इसका विरोध तक झेलना पड़ा।
मुंबई में स्थित छोटे भोजनालयों, चाय की दुकानों और जूस सेंटरों ने प्लास्टिक बैन होने और अन्य वैकल्पिक साधन न होने के कारण पार्सल देना ही बंद कर दिया। दुकानदारों ने बताया कि यदि हम पार्सल के लिए जो पदार्थ बैन नहीं हैं, उसका उपयोग करेंगे, तो ये पदार्थ महंगे होने के कारण हमारी जेब पर भी असर पड़ेगा। यदि हम इसकी लागत ग्राहक से वसूलने के लिए खाने के दाम बढ़ाते हैं, तो ग्राहकों की जेब पर असर पड़ेगा। इसके लिए हमने द्रव्य पदार्थों के पार्सल ऑर्डर बंद कर दिए हैं। इसका सीधा असर हमारी रोजाना की आमदनी पर पड़ा है। रोजाना जहां धंधा 20,000 से 40,000 का होता था, वहीं अब सीधे 25000 पर आ गया है।
337 total views, 2 views today