यज्ञ समिति ने बेरमो विधायक से भेंट कर दिया आमंत्रण
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो और गोमियां प्रखंड के मध्य कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप प्रांगण मे होने वाले लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर यज्ञ समिति सदस्यों ने बीते 8 जनवरी को बेरमो विधायक से भेंट की। यज्ञ समिति द्वारा विधायक को यज्ञ में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
जानकारी के अनुसार यज्ञ समिति सदस्यों ने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह से मिलकर कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की। कहा कि कथारा चार नंबर में यज्ञ का आयोजन आगामी 30 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित है।
बताया गया कि क्षेत्र में लंबे अंतराल के बाद हो रहे महायज्ञ को लेकर भक्त और श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। यज्ञ समिति को विधायक ने भरोसा दिया कि यज्ञ के सफल आयोजन में वे हर संभव सहयोग करेंगे।
विधायक अनुप सिंह ने कहा कि महायज्ञ का आयोजन मेरे लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है। जिस स्थान पर महायज्ञ का आयोजन है उस स्थान पर हर कार्यक्रम में मैं और मेरे स्वर्गीय पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह हमेशा शरीक हुआ करते थे। मेरे पूज्य पिता की यह सदैव इच्छा रही थी कि जिस जगह पर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन है वह मंदिर का स्वरूप भव्य और आकर्षक हो।
उनके इच्छा के अनुरूप ग्रामवासी के सहयोग से जो मंदिर का निर्माण हुआ है और जो प्राण प्रतिष्ठा और महायज्ञ का आयोजन होना है, उस आयोजन में सेवक की भूमिका में यज्ञ समिति के साथ मेरी भूमिका होगी। विधायक ने कहा कि उक्त यज्ञ यशस्वी और प्रभावशाली हो, यह मेरी कामना है।
इस अवसर पर यज्ञ समिति के सदस्यों ने नव वर्ष पर बेरमो विधायक को पुष्प गुच्छ देकर शुभकामना देते हुए यज्ञ के लिए सूचना और आमंत्रण दी।
मौके पर मुख्य रूप से कथारा चार नंबर मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, मथुरा सिंह यादव, अजय कुमार सिंह, धनेश्वर यादव, विजय यादव, संतोष सिन्हा, सीएस प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी, कमल कांत सिंह, देवेंद्र यादव, गोविंद यादव, राजेश पांडेय, सोनू पांडेय, आदि।
अर्जुन चौहान, हेमंत कुमार, भीखम कुमार, अनंत प्रसाद, सुदीप मंडल, शैलेंद्र मुर्मू, तुलसी राय, बसंत साव, शिवदत्त चौहान, तुलसी निषाद, कुंवर प्रताप सिंह, निर्मल कुमार सहित दर्जनों गणमान्य शामिल थे।
125 total views, 2 views today