विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। देवीपुर में आयोजित महिलाओं के प्रार्थना सभा में रहिवासियों ने जमकर विरोध किया। मौके पर पहुंचे गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन ने मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में होसिर पश्चिमी पंचायत के देवीपुर गांव में 8 जनवरी को प्रार्थना सभा के नाम पर सैकड़ों महिलाएं जुटी। महिलाएं यहां प्रार्थना कर घर में सुख, शांति एवं बीमारी से निजात दिलाने की कामना की।
इस दौरान देवीपुर गांव के ही कई रहिवासी इकठ्ठा हो गए और प्रार्थना सभा का जमकर विरोध करने लगे। इसे लेकर प्रार्थना सभा में शामिल महिलाएं व स्थानीय ग्रामीण रहिवासी आमने सामने आ गए।
स्थानीय रहिवासियों का आरोप था कि इस प्रार्थना सभा के माध्यम से भोले भाले ग्रामीण महिलाओं का धर्मांतरण करने की साजिश की जा रही है। रहिवासियों के अनुसार यहां तीन माह से प्रत्येक रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन सशस्त्र बलों के साथ देवीपुर गांव पहुंचे और प्रार्थना सभा कर रहे महिलाओं को समझा बुझाकर वापस भेजा। वहीं स्थानीय रहिवासियों को भी समझा बुझाकर भेज दिया गया।
जिससे बड़ी अनहोनी की घटना टल गयी। इस संबंध में रहिवासियों ने एक हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत पत्र गोमियां पुलिस को सौपा है, जिसमें कहा गया है कि देवीपुर गांव में विगत तीन माह से गोमियां, साड़म, होसिर, कथारा, झिड़की, विष्णुगढ़, तुलबुल, ढेंढे, बिरसा, आदि।
पडरिया आदि से रविवार के दिन सैकड़ों महिलाएं जुटती है और प्रार्थना सभा में शामिल होती है। इसके माध्यम से सभी बीमारी दूर करने की बात कही जाती है। पत्र के अनुसार उपस्थित महिलाओं को इसके माध्यम से धर्मांतरण करने की साजिश रची जा रही है। इसकी जांच करते हुए इस पर रोक लगाई जाय।
इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विनय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष महेश स्वर्णकार, चतुर्भुज नायक व अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि हिन्दू समुदाय की महिलाओं को प्रार्थना सभा के माध्यम से प्रलोभन देकर उनका धर्मांतरण कराने की साजिश रची जा रही है, कहीं से भी जो सही नहीं है। इसपर तत्काल रोक लगाया जाना चाहिए।
इस मामले में थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि सूचना मिली कि देवीपुर गांव में गोमियां एवं अन्य क्षेत्रों की सैकड़ों महिलाएं जुटी हुई है और पूजा पाठ कर प्रार्थना सभा कर रही है। स्थानीय रहिवासी भी जुटकर इसका विरोध कर रहे हैं। थाना प्रभारी के अनुसार सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर बाहर से आई महिलाओं को समझा बुझाकर भेज दिया गया है। साथ हीं स्थानीय रहिवासियों को भी वापस भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि दूसरी ओर रहिवासियों द्वारा दिये गए लिखित शिकायत की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी बड़ा कार्यक्रम की सूचना स्थानीय पुलिस व प्रशासन को देना जरूरी है, लेकिन पुलिस को कोई ऐसी सूचना नहीं दी गई थी।
303 total views, 2 views today