मिशन ऑफ लाइफ का प्रयास सराहनीय-अजय कुमार सिंह
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। प्रतिभा खोज के क्षेत्र में गैर सरकारी संस्था मिशन ऑफ लाइफ एक नई आशा द्वारा 8 जनवरी को बोकारो जिला के हद में कथारा जीएम ग्राउंड में एक दिवसीय खेल एवं फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उद्घघाटन बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश चौहान ने विधिवत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मारकर किया। यहां झंडोत्तोलन तथा बैलून छोड़ सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार तथा मिशन ऑफ लाइफ के संस्थापक सुनीता सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर विभिन्न छोटे-छोटे बच्चों के बीच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही यहां एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. जिसमें जैनामोड़, बेरमो कोयलांचल, बोकारो थर्मल, पीलपिलो, कथारा, कुरपनिया, संडे बाजार, कथारा बस्ती, कथारा क्लब आदि टीम ने भाग लिया। मैच के दौरान प्रतिभावान खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। खेल के दौरान गोल के अलावा ट्राई ब्रेकर से विजेता टीमों का निर्णय किया गया।
मिशन ऑफ लाइफ एक नई आशा द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज फुटबॉल प्रतियोगिता को सीसीएल कथारा क्षेत्र तथा समाचार चैनल लाइव 11 स्पॉन्सर कर रहा था। फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का विजेता बेरमो कोयलांचल रहा। जिसने ट्राई ब्रेकर से पीलपीलो को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
विजेता टीम को भूतपूर्व नेशनल खिलाड़ी अजय कुमार सिंह, मिशन ऑफ लाइफ के फाउंडर सुनीता सिंह, खिलाड़ी अशोक कुमार, भूतपूर्व खिलाड़ी मोहम्मद जानी आदि ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
समापन समारोह के अवसर पर राज्य स्तरीय खिलाड़ी अजय कुमार सिंह ने मिशन ऑफ लाइफ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सोच यहां खेल एकेडमी बनाने की है। इसी के तहत वे फरवरी माह में यहां एक ट्रायल मैच कराने की सोच रहे हैं। जिसमें आसपास के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों के फुटबॉल के धुरंधर खेलेंगे।
जिनमें चुने गए खिलाड़ियों को एकेडमी में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सोच है कि यहां से वे राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार कर भेजें, ताकि झारखंड व अपने देश का नाम रोशन कर सके।
उन्होंने सीसीएल प्रबंधन से आग्रह किया कि खेल भावना को देखते हुए सीसीएल प्रबंधन तथा मिशन ऑफ लाइव इस मार्ग में बढ़-चढ़कर सहयोग करें, जिससे क्षेत्र के खिलाड़ियों का खेल के प्रति समुचित विकास संभव हो सके।
उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे दो चीजों से परहेज करें, पहला नशा और दूसरा मोबाइल। उन्होंने कहा कि मोबाइल का कम से कम प्रयोग करें और नशे से दूर रहें। तभी एक अच्छे खिलाड़ी बन पाएंगे। धन्यवाद ज्ञापन मिशन ऑफ लाइफ के संस्थापक सुनीता सिंह ने किया।
इस अवसर पर लाइव 11 प्रधान संपादक शमशेर आलम, मनोज कुमार सिंह उर्फ राजू, जुगनू यादव, बोकारो थर्मल खेल एकेडमी के आशु भाटिया, आशीष चक्रवर्ती, एन हक, पिंटू सिंह, सतीश दयाल, के ललिता राव, सुधा सिंह, सीमा देवी, सविता देवी, साजिद नावेद, मोहम्मद शाहिद, जुनैद सरवर, मैच रेफरी बबलू मुंडा, हेमंत कुमार, सुनील मुंडा, उद्घोषक पिंटू, मोहम्मद फैज अहमद आदि का सराहनीय भूमिका रहा।
इससे पूर्व खेल प्रतियोगिता का आरंभ छोटे-छोटे बच्चों के बीच दौर कराकर किया गया, जिसमें सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर दौड़ में बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
131 total views, 2 views today