एस. पी. सक्सेना/बोकारो। ग्रामीण रहिवासियों के भारी विरोध के कारण दखलकार को कब्जा दिलाने पहुंची टीम लगातार दूसरी बार बिना कब्जा दिलाये बैरंग वापस लौट गयी। दखलकार उक्त स्थल को जहां सीसीएल से न्यायालय द्वारा हासिल किया गया बता रहा है वहीं ग्रामीण रहिवासी उक्त भूमि को रैयती बताकर अपना अधिकार बता रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ शिव मंदिर के समीप घनश्याम पान दुकान को 8 जनवरी को खाली कराने आए नजारत से नियुक्त दंडधिकारी व् पुलिस टीम को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। टीम कागजातों का मुआयना के बाद वापस बैरंग वापस लौट गई।
बताया जाता है कि 8 जनवरी की दोपहर लगभग एक बजे तेनुघाट नजारत से नियुक्त दंडाधिकारी के नेतृत्व में लाव लश्कर के साथ बोकारो थर्मल पुलिस विवादित स्थल को खाली कराने गई थी। पुलिस टीम को इस दौरान ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दखलकार मंजर हुसैन का दादा वर्ष 1980 में यहां कपड़ा धुलाई के नाम पर तब के स्थानीय सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक जेडी राय के संरक्षण में यहां एक झोपड़ी निर्माण कर लॉन्ड्री खोला था।
ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज करते हुए बताया कि उन्हें यह पता नहीं था कि आज यह स्थिति बनेगी। ग्रामीणों के अनुसार उक्त भूमि पदमा महाराज द्वारा उन्हें दी गई है। दखलकार मंजर हुसैन फर्जी कागजात बनाकर अपनी दखलअंदाजी दिखा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि शातिर तरीके से मंजर हुसैन ने ग्रामीणों को पार्टी ना बनाकर सीसीएल प्रबंधन को पार्टी बनाया और सीसीएल प्रबंधन की नाकामी के कारण मंजर हुसैन के पक्ष में न्यायालय को फैसला देना पड़ा। ग्रामीणों ने उपस्थित नजारत दंडाधिकारी को बंदोबस्ती एवं रैयती भूमि का कागज दिखाया।
इसके बाद नजारत कर्मी ने न्यायालय के आदेश पर दखल कब्जा को लेकर उक्त स्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के हस्तक्षेप को न्यायालय के माध्यम से स्थगन आदेश लाने की बात कही। दूसरी ओर ग्रामीण रहिवासियों जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे का विरोध के कारण दखल कार्य मंजर हुसैन का कब्जा संपूर्ण नहीं हो सका।
इस अवसर पर उक्त स्थल पर आपत्तिकर्ता दुकानदार बोड़िया बस्ती निवासी घनश्याम महतो के अलावा बोड़िया उत्तरी पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो, समाजसेवी व् ग्रामीण रहिवासी दशरथ महतो, रामेश्वर चौधरी, प्रदीप यादव, खीरू यादव, राजेश यादव, गोबिंद यादव, आदि।
राजेश महतो, जगदीश महतो घोष, यमुना यादव, बालेश्वर महतो, खिरोधार यादव, बरियार महतो, मनोज महतो, श्याम लाल महतो, मित्तल महतो, मोहन यादव, पंचायत समिति सदस्या सोनामति देवी सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
जबकि विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक बैकुंठ मुंडा, चंचल कुमार, रामधन मांझी, जिला मुख्यालय के सशस्त्र पुलिस बल के लालदेव बेसरा सहित 25 से अधिक पुलिस बल के सशस्त्र जवान के साथ महिला पुलिस भी शामिल थे।
241 total views, 3 views today