साभार/मुंबई। दुनिया की सबसे वजनी महिला रही ईमान अहमद अब्दुलाती के इलाज को लेकर हॉस्पिटल और परिजनों में विवाद और तेज हो गया है। डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज न करने का फैसला किया है।
सोमवार को ईमान की बहन शायमा के हॉस्पिटल और डॉक्टर पर आरोप लगाने वाला विडियो वायरल होने के बाद शायमा ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए ईमान की मेडिकल रिपोर्ट पर भी संदेह जताया। वहीं, हॉस्पिटल पर ईमान की बहन के आरोपों से आहत ईमान के डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ. अपर्णा गोविल ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया और अस्पताल प्रशासन को ईमान का इलाज आगे न करने के डॉक्टरों के फैसले के बारे में जानकारी भी दी।
हॉस्पिटल ने ईमान की बहन के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। ईमान को पिछले दो महीने में 8 बार सिजर्स आ चुके हैं। इसके लिए मंगलवार को ईमान का सीटी स्कैन किया गया। इस बीच मिस्र में ईमान की ममी ने भी शायमा को सपॉर्ट करते हुए विडियो जारी किया है।
रिपोर्ट पर यकीन नहीं’
अस्पताल लगातार गुमराह कर रहा है। वह मीडिया में दावा कर रहे हैं कि ईमान का वजन 300 किलो से ज्यादा कम हो गया है, जबकि मुंबई आने के बाद ईमान का वजन ही नहीं किया गया है। डॉक्टर समय पर ईमान को देखने तक नहीं आते। पहले ईमान हमसे बातें करती थी, जोक्स पर हंसती थी, मगर अब वह पहले से ज्यादा परेशान रहने लगी है। पिछले दो महीनों में उसे 8 बार सिजर्स आ चुके हैं। हम ईमान की रिपोर्ट देखने के लिए मिस्र से डॉक्टर को बुला रहे हैं। ’
‘बेबुनियाद हैं आरोप’
सैफी हॉस्पिटल आने के बाद न केवल ईमान का वजन उम्मीद से ज्यादा कम हुआ है, बल्कि उन्हें कई बीमारियों से भी राहत मिली है। मोटापे के कारण ईमान को डायबीटीज, अनिद्रा, किडनी व हार्ट की बीमारी समेत कई बीमारियां थीं। ये सब सर्जरी के बाद एकदम काबू में हैं। ईमान का सीटी स्कैन ‘आईसीटी 265 स्कैनर’ मशीन से किया गया है। यह मशीन 204 किलो से अधिक वजन नहीं कर सकती। साफ है कि ईमान वजन 200 किलो के नीचे आ चुका है।
कब क्या हुआ
– पिछले साल अक्टूबर में डॉक्टर लकड़ावाला के संपर्क में आईं शायमा
– 31 जनवरी को सैफी अस्पताल की टीम पहुंची ईमान के घर
– 11 फरवरी को विशेष विमान से मुंबई पहुंचीं ईमान
325 total views, 2 views today