गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला व्यवहार न्यायालय के अंतर्गत जिला के हद में महनार में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का शुभारंभ आगामी 9 जनवरी को किया जायेगा।
इस नव गठित अनुमंडल न्यायालय का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल द्वारा होगा। इस अवशर पर वैशाली जिले के निरीक्षी न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह के अलावे अन्य न्यायाधीश औऱ जिले के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
बताया जाता है कि जिला न्यायालय के अवर न्यायाधीश तृतीय शुनिल कुमार त्रिपाठी महनार अनुमंडल न्यायालय के प्रथम सब जज और प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी जुनेद आलम प्रथम मुंसिफ़ होंगे।
महनार अनुमंडल के महनार औऱ देशरी प्रखंड के जिला न्यायालय हाजीपुर के न्यायालय और मुंसिफ़ न्यायालय में लंबित सभी दीवानी मामलो का अभिलेख महनार न्यायालय में स्थानांतरित किया गया है। जिसकी सुनवाई अब महनार अनुमंडल न्यायालय में होगी। अभी महनार में जेल भवन नही बना है, जिस वजह से आपराधिक मामले की सुनवाई अभी जिला न्यायालय हाजीपुर में ही होगी।
256 total views, 1 views today