जिला समाहरणालय सभागार में 20 सूत्री जिला योजना समिति की बैठक

विष्णुगढ़ पूर्वी जिप सदस्य ने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं का मुद्दा उठाया

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला समाहरणालय सभागार में बीते 6 जनवरी को बीस सूत्री जिला योजना समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में विष्णुगढ़ पूर्वी जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल ने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं का मुद्दा उठाया।

हजारीबाग जिला प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष जिला 20 सूत्री सत्यानंद भोक्ता श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार की अध्यक्षता में 20 सूत्री जिला योजना समिति का बैठक आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंत्री भोक्ता ने किया।

बैठक में बिष्णुगढ़ पूर्वी जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल ने बिष्णुगढ़ प्रखंड के जन समस्याओं से अवगत कराया। जिससे बंदखारो सब स्टेशन को जल्द अधूरे कार्यो को पूरा कर चालू करने, गाल्होवार राजकीय मध्य विद्यालय को +2 उच्च विद्यालय में अपग्रेड करने, खाद्य आपूर्ति विभाग से एक परिवार को 2017 से आज तक राशन कार्ड में नाम नही जुड़ पाया है जोड़ने के प्रक्रिया को चालू करने की मांग किया।

वही अन्य मुद्दों में झारखंड सरकार द्वारा ग्रीन कार्ड बनाएं जाने के बाद सितंबर माह से अभी तक कार्डधारियों को राशन नही मिल पाया है। जल्द से राशन उपलब्ध कराकर लाभुकों को देने की मांग की।

पीएचडी विभाग से जल मीनार का जो कार्य चल रहा है गुणवत्ता पूर्वक कार्य नहीं हो रहा है गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के लिए कार्रवाई तथा जांच करने, ताकि ग्रामीणों को बेहतर और स्वच्छ पानी प्रत्येक घर में मिल सके। इसके अलावा जिप सदस्य ने बंदखारो स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर उपलब्ध कराकर उसे चालू करने. ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रो को स्वास्थ्य की हर एक सुविधाएं मिल सके आदि की मांग की।

बैठक में जिप सदस्य पटेल ने जल्द हीं इन समस्याओं का समाधान का आग्रह किया है। इस अवसर पर मंत्री के अलावे हजारीबाग जिला उपायुक्त नैन्सी सहाय, विधायक बरही उमाशंकर अकेला, विधायक बरकट्टा अमित यादव, विधायक बड़कागांव अम्बा प्रसाद,  आदि।

झारखंड समन्वय समिति के सदस्य फागु बेसरा, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुनेश्वर पटेल, बीस सूत्री उपाध्यक्ष जवाहरलाल सिन्हा, उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद, जिला परिषद उपाध्यक्ष, मांडू विधायक प्रतिनिधि चंद्रनाथ भाई पटेल सहित सभी जिला परिषद सदस्य, जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

 159 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *