प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह एवं कोडरमा जिला से माईका उद्योग के प्रतिनिधिमंडल झारखंड की राजधानी रांची में मुख्यमंत्री आवासीय सचिवालय में सीएम हेमंत सोरेन से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से माइका उद्योग को पुनर्जीवित करने की मांग की।
गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर माईका उद्योग को पुनर्जीवित करने की मांग की। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ने माईका उद्योग से जुड़े व्यवसायियों को जनवरी माह में ढिबरा कानून को लेकर पहल करने की बात कही है।
प्रतिनिधिमंडल में विधायक के अलावा अशोक जैन, राजेंद्र बगड़िया, संजय बुधौलिया, राजेश छपरीया, प्रवीण बगड़िया, गोपाल बगड़िया, महेश दारूका, पवन दारूका एवं प्रदीप भदानी शामिल थे।
185 total views, 2 views today