ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित शास्त्री क्लब के सदस्यों के द्वारा 7 जनवरी को तेनुघाट दामोदर नदी के किनारे वनभोज सह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वनभोज में उपस्थित गणमान्य जनों ने लजीज भोजन का जमकर लुत्फ़ उठाया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शास्त्री क्लब के अध्यक्ष रतन कुमार सिन्हा ने कहा कि आज हमें देश को आगे बढ़ाने के लिए भूतपूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत लाल बहादुर शास्त्री के राह पर चलना होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी एक साथ रहेंगे और शास्त्री जी के बताए हुए राह पर चलेंगे।
सचिव रमेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि आज कोरोना काल में पूरे देश में आमजनों में भय का माहौल बना हुआ है। जिस कारण पिछले 2 वर्षों से लोगों का एक दूसरे से मिलना जुलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। आज फिर ऐसा लग रहा है कि कोरोना कहीं हम सभी को परेशान ना करें। इसलिए हमें अभी से ही संभल कर रहना चाहिए।
क्लब के कोषाध्यक्ष योगेश नंदन प्रसाद ने कहा कि यह सौभाग्य है कि इस बार हम सभी एक साथ वन महोत्सव मिलन कार्यक्रम में आए हैं। हम लोगों के बीच आपसी सामंजस्य बनाए रखना है।
इस मौके पर पूनम सिन्हा, शालिनी सिन्हा, ममता कटरियार, सुजाता प्रसाद, अंजली कुमारी, अनिमेष रंजन, श्रुति कुमारी, आर्या अरुण, शिवम कटरियार, अनिकेत रंजन, प्रियांशु, मयूर, कृष्णा कुमार सहित दर्जन भर गणमान्य मौजूद थे।
160 total views, 2 views today