प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित गोल्डन जुबली मैदान में चल रहे अंडर 14 तेनुघाट प्रीमियर लीग मैच में 7 जनवरी को घरवाटांड क्रिकेट टीम ने युथ क्लब को एक विकेट से हरा दिया।
जानकारी के अनुसार पहले बल्लेबाजी करते हुए युथ क्लब ने चीकू के 22 रनो की बदौलत 57 रन बनाए। जवाब में घरवाटांड की टीम ने सुमित के 30 रनो के बदौलत एक विकेट से मैच जीत लिया।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुमित को घोषित किया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका कृष झा और पियुष कटरियार, स्कोरर की भूमिका छोटू कुमार, कमेंटटर की भूमिका प्रियांशु और मयूर ने निभाई।
225 total views, 1 views today