एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल के नवनियुक्त मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने 6 जनवरी को बोकारो जिला के हद में करगली स्थित बीएन्डके क्षेत्रीय मुख्यालय का दौरा किया।
बीएन्डके दौरे के क्रम में कुमार ने आईटी संबंधित इनिशिएटिव्स (RFID, Weigh Bridge) के बारे में जरूरी जानकारी प्राप्त की तथा इन सब में आ रही कठिनाइयों को दूर करने आश्वासन दिया।
मुख्य सतर्कता अधिकारी ने महाप्रबंधक, बोकारो एवं करगली क्षेत्र एम के राव की उपस्थिति में सभी विभागाध्यक्षों के साथ परिचयात्मक बैठक कारगली आफिसर्स क्लब मे की। जिसमें उन्होंने सभी को सतर्कता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
कार्यभार संभालने के बाद मुख्य सतर्कता अधिकारी का यह पहला क्षेत्रीय दौरा था। मौके पर एसओइएंडएम गौतम मोहंती, एसओपी राजीव कुमार, पीओ राजीव कुमार सिंह, के डी प्रसाद व आर के सत्यार्थी सहित दर्जनो अघिकारीगण मौजूद थे।
232 total views, 2 views today