धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में चेडरा पंचायत भवन में 6 जनवरी को सरकार की महत्वकांक्षी योजना, जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना) को सफल बनाने को लेकर मुखिया निर्मल कुमार ने पंचायत स्तरीय कर्मियों एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण बैठक की।
इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना जीपीडीपी एक-एक व्यक्ति की योजना है। जिसकी जानकारी हम सबों के द्वारा एक- एक व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए। इस संदर्भ में आगामी 9 जनवरी को चेडरा पंचायत के महंत अखाड़ा दुर्गा मंदिर समीप ग्राम सभा करवाने का निर्णय लिया गया है।
जिसमें झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के दिशा निर्देश अनुसार योजनाबद्ध तरीके से योजनाओं का चयन ग्राम सभा के माध्यम से की जाएगी। जिसका मुख्य लक्ष्य रहेगा गरीबी मुक्त आजीविका गांव।
मौके पर पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी, पंचायत सेवक बैकुंठ दुबे, रोजगार सेवक अली, पंचायत स्वयं सेवक सुनील कुमार, वार्ड सदस्य ग्यास सिंह, रीता देवी, किरण देवी, मोकीना, अरविंद लाहकार, सुनीता देवी, पूनम कुमारी, जगदीश साहू, आंगनबाड़ी सेविका अमीता देवी, मीनाक्षी देवी, रंजना वर्मा, बेबी देवी, जलसहिया रीना देवी, स्वास्थ्य सहिया ललिता देवी, बाबूचंद राम इत्यादि ग्रामीण व दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
235 total views, 2 views today