ग्यारहवां वेतन समझौता ऐतिहासिक-रविंद्र कुमार मिश्रा

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी ने एनसीडबल्यूए (NCWA) 11 के आठवीं बैठक में 19 प्रतिशत एमजीबी मिलने पर महाप्रबंधक कार्यलय के समक्ष सभा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप व संचालन विनय कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर वरीय उपाध्यक्ष सह वेलफेयर बोर्ड सदस्य रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि आज एनसीडबल्यूए-11 के आठवीं बैठक में जो 19 प्रतिशत एमजीबी हमारे शीर्ष नेतृत्व ने दिलाया। इससे कामगारों में काफी हर्ष है।

उन्होंने इसके लिए कोल प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी, सह कोल प्रभारी सुरेंद्र पांडेय, अखिल भारतीय खादान मजदूर संघ के महामंत्री सुधीर घुरदे, के.पी. गुप्ता कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी, कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल एवं अपने कामगारों को संगठन की ओर से साधुवाद दिया।

कहा कि इनके सार्थक प्रयास से आज कोल इंडिया के कर्मचारियों का सम्मानजनक वेतन समझौता में 19 प्रतिशत एमजीबी मिला है। आज भारतीय मजदूर संघ अपने शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार उक्त कार्यक्रम द्वार सभा व पीट मीटिंग के अपने कामगारो के बीच आकर सीसीएल सीकेएस ढोरी कर रहा है।

कार्यक्रम के दौरान कामगारों ने वेलफेयर बोर्ड सदस्य मिश्रा को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर नए साल के मौके पर सम्मनित किया। यहां विनय कुमार सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की एकजुटता व हमारे ट्रेड यूनियन के शीर्ष नेतृत्व की वजह से यह वेतन समझौता सफल रहा है।

भारतीय मजदूर संघ के बोकारो ज़िला मंत्री संत सिंह ने कहा कि अगर कामगर इस प्रकार की एक जुटता भविष्य में दिखाती है तो आगे भी जीत पक्की होगी। कार्यक्रम का समापन क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप ने किया। मौके पर मुख्य रूप से बुधन नोनिया, शाहनवाज खान, अजय सिंह, नुनुचंद महतो, गौतम लोहार, राजेश पासवान, आदि।

हीरालाल रविदास, शशि सिंह, बीरेन्द्र गुप्ता, फूलचंद किस्कू, सुबीर मुखर्जी, अगनु हांसदा, संदीप उरांव, पंकज कुमार, निशांत, भुनेश्वर यादव, गब्बर सिंह, राहुल यादव, प्रेमलता देवी, सुजाता मुखर्जी, सुमिति कुमारी, शम्पा सिन्हा, लखी बाला देवी, बसन्ती देवी, यशोदा देवी, नंदी कुमारी, इंडिया देवी, रतनी, लक्ष्मी देवी, सीमा देवी, सरिता कुमारी, सुती देवी, नीरा देवी, प्रतिभा कोसले, लक्ष्मी बाई आदि उपस्थित थे।

 179 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *