अंचल घेराव को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने में माले ने झोंकी ताकत

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भूमिहीनों द्वारा आगामी 10 जनवरी को अंचल घेराव को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने में माले नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है।

अंचल कार्यालय घेराव को लेकर 5 जनवरी को भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता, आइसा के जीतेंद्र कुमार, इनौस के आसिफ होदा, मो. एजाज, मो. कयूम, मनोज कुमार सिंह, संजीव राय आदि के नेतृत्व में समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर स्थित बहादुरनगर, सिरसिया, रहीमाबाद, सरसौना, फतेहपुर हरिशंकरपुर बघौनी, कस्बे आहर आदि क्षेत्र में दलित-गरीब- भूमिहीनों के बीच पर्चा वितरण कर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

दूसरी ओर रजबा मुसहरी, मौलाना चक पोखर आदि दलित बस्ती में बैठक का आयोजन कर ताजपुर सीओ सीमा रानी द्वारा पोखर के भिंडा पर बसे परिवारों को हटने का नोटिस दिये जाने का जमकर विरोध किया गया।

भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मौके पर उपस्थित रहिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पास ऐसे ठोस साक्ष्य है कि मठ, मंदीर, सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने वाले भूमाफियाओं को सीओ, बीडीओ संरक्षण दे रहे हैं।

दूसरी ओर अपनी लाचारी के कारण सरकारी जमीन पर पुस्तैनी बसे दलितों से जमीन खाली कराकर महंगी जमीन भूमाफिया को सौंपने की आधिकारिक साजिश है। उन्होंने कहा कि गरीब- दलित- भूमिहीनों को एकताबद्ध कर संघर्ष के माध्यम में भाकपा माले भूमिहीनों को वासभूमि-आवास, बासिंदो को पर्चा एवं पर्चाधारी को कब्जा, पहुंच पथ देने को मजबूर करेगी।

 113 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *