प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला के हद में मधुवन स्थित सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने के विरोध में जहां पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है, वही इस तीर्थ स्थल से संबंधित जिला गिरिडीह शहर में भी जैन समाज ने 5 जनवरी को अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए विशाल मौन जुलूस निकाला।
मौन जुलूस में बड़ी संख्या में जैन समाज के अलावा मारवाड़ी समाज, सिख समाज, बरनवाल समाज, माहुरी समाज सहित अन्य समाज एवं समुदाय के रहिवासियों का भी व्यापक रूप से समर्थन देखने को मिला। बड़ी संख्या में शहरवासी एकजुट होकर इस विशाल शांति मौन जुलूस निकाल अपना विरोध प्रकट किया।
इस मौन जुलूस को लेकर गिरिडीह जिला के हद में सरिया, राजधनवार, बगोदर, हजारीबाग, कोडरमा आदि स्थानों से बड़ी संख्या में जैन समुदाय के गणमान्य गिरिडीह शहर के बड़ा चौक स्थित जैन मंदिर पहुंचे।
मौन जुलूस की शुरुआत बड़ा चौक स्थित जैन मंदिर से की गई जो अग्रसेन चौक, मुस्लिम बाजार, काली बाड़ी, कचहरी चौक, टावर चौक, अंबेडकर चौक होकर हाई स्कूल मैदान पहुंचा। पूरे मौन जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं तथा पुरुष अपने हाथों में तख्तियां लिए थे। जिनमें विरोध स्वरूप स्लोगन लिखे गए थे।
अंत में हाई स्कूल मैदान पहुंचने के बाद जैन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक जैन द्वारा मौन जुलूस में शामिल सभी अतिथियों को संबोधित किया गया। जुलूस में सम्मिलित जैन समाज के अलावा सभी समाज के गणमान्य जनों का आभार प्रकट किया गया तथा कार्यक्रम का समापन किया गया।
वही समाज के मुख्य लोगों द्वारा उपायुक्त (Deputy Commissioner) गिरिडीह को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर उपस्थित जैन समुदाय के कई महिला और पुरुषों ने सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया तथा इसे एक सिरे से नकार दिया।
वक्ताओं ने कहा कि पर्यटन स्थल से इजैनस पवित्र तीर्थ नगरी की पवित्रता खत्म हो जाएगी। आज के इस मौन जुलूस को सफल बनाने में समाज के रमेश जैन, महेश जैन, अशोक जैन, अजय जैन, सुनील जैन, धीरेंद्र जैन, अनिल जैन, संजय जैन सहित कई गणमान्य जनों का सराहनीय सहयोग रहा।
157 total views, 2 views today