तेनुघाट के छात्र डीएसपी मुकेश को सीएम पदक के लिए चयन से हर्ष

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार को मुख्यमंत्री पदक एवं सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक प्रदान किए जाने से तेनुघाट में हर्ष व्याप्त है।

उल्लेखनीय है कि डीएसपी मुकेश कुमार अपनी स्कूली शिक्षा आर बी पी हाई स्कूल तेनुघाट से प्राप्त की थीl तब इनके पिता तेनुघाट ओपी में बतौर प्रभारी के रूप में यहां कार्यरत थे। मुकेश झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) तृतीय बैच के अधिकारी हैं। वर्ष 2010 में हजारीबाग पीटीसी में ज्वाइन किए।

इसके बाद अपने योगयता से आगे बढ़ते चले गए। इसके बाद इनकी पोस्टिंग झारखंड जगुआर में हुई थी। बरवाडीह लातेहार में एसडीपीओ के पद पर वे 2013 में कार्यरत रहे। इसी दौरान उन्होंने मशहूर कटिया एनकाउंटर में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। नामी नक्सली को भी पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

वर्ष 2013 में मुकेश का स्थानांतरण रांची में डीएसपी हेड क्वार्टर के पद पर किया गया। वर्ष 2016 तक वहां कार्यरत रहें। वर्ष 2016 में ही पीटीसी पदमा मे योगदान दिए। वे 2018 से 2020 तक धनबाद में डीएसपी के तौर पर लॉ एंड ऑर्डर का पदभार संभाला। फरवरी 2021 से अब तक बोकारो में हेड क्वार्टर डीएसपी के रूप में पदस्थापित हैं। डीएसपी मुकेश कुमार रामनगर हजारीबाग के रहने वाले हैं। जनता के बीच में इनका काफी प्रतिष्ठा बना हुआ है।

डीएसपी मुकेश को वीरता पदक मिलने से तेनुघाट के वरीय अधिवक्ता हरि शंकर प्रसाद, नरेश प्रसाद श्रीवास्तव, दीनानाथ चौबे, मुकेश कुमार, राज किशोर सिंह, मोहन प्रसाद श्रीवास्तव, निशु कुमार, बंबी कुमार, अजीत सिंह, ददन कुमार, मिथलेश कुमार, मुन्ना श्रीवास्तव आदि अनेक गणमान्य जनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

 262 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *