प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के शहीद महेश्वर चौक पर 3 जनवरी को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महाराजगंज के भाजपा सांसद व सूबे के पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी गई।
इस मौके पर सांसद सिग्रीवाल ने पत्रकारों को पुष्प गुच्छ देकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। सांसद सिग्रीवाल यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सोनपुर आगमन पर उनका स्वागत करने के उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे। इस अवसर पर भाजपा नेता सुधीर सिंह उर्फ भोलाजी, धनंजय सिंह, नरेश सिंह नरेशु एवं भाजपा के सारण जिला उपाध्यक्ष लाल बाबू सिंह कुशवाहा ने सांसद को जन्मदिन पर बधाई दी।
इस मौके पर सिग्रीवाल ने पत्रकार अवध किशोर शर्मा की बधाई स्वीकार करते हुए माला पहनाकर स्वागत किया, जबकि पत्रकार एवं अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह एवं अभय कुमार सिंह को पुष्प-गुच्छ प्रदान कर साधुवाद दिया। इसके बाद सिग्रीवाल ने बाबा हरिहरनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की।
185 total views, 2 views today