4 जनवरी से नियमित विद्युत आपूर्ति की संभावना
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते लगभग एक सप्ताह से बिजली संकट झेल रहे रहिवासियों को कुछ राहत की खबर आ रही है। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर स्थित रिजनल सब स्टेशन में लगा जारंगडीह फीडर का नया ट्रांसफार्मर (New transformaer) लगाया गया है। संभावना जताई जा रही है कि क्षेत्र में 4 जनवरी से नियमित विद्युत आपूर्ति संभव हो पाएगा।
ज्ञात हो कि लगभग 1 सप्ताह पूर्व से सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के रीजनल सब स्टेशन कथारा 4 नंबर में जारंगडीह विद्युत आपूर्ति को लेकर लगाए गए 5 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने के कारण एक सप्ताह से जारंगडीह बाजार सहित विभिन्न कॉलोनियों सहित रेलवे कॉलोनी, आदि।
कथारा माइंस रेस्क्यू स्टेशन, सीएंडडी कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी आदि में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। यही नहीं बल्कि विद्युत बाधा के कारण जारंगडीह खदान से उत्पादन नगण्य है, जिसके कारण प्रबंधन को अब तक करोड़ों की चपत लग चुकी है।
विभागीय स्तर पर किए गए प्रयासों के बाद सीसीएल के नॉर्थ कर्णपुरा (एनके एरिया) से के-संभव पावरट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड का 10 एमबीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लाकर रीजनल सब स्टेशन में लगाया गया है।
उक्त ट्रांसफार्मर में उच्च गुणवत्ता का ट्रांसफार्मर तेल नहीं रहने के कारण पुनः दो ड्रम ट्रांसफार्मर ऑयल रीजनल स्टोर से मंगाया गया। बताया जाता है कि 3 जनवरी को उक्त ट्रांसफार्मर ऑयल के गुणवत्ता जांच में वह भी 35 से 38 गुणवत्ता होने के कारण लोड नहीं ले पा रहा है।
विभाग के फोरमैन इंचार्ज गिरीश कुमार के अनुसार मौसम की गड़बड़ी से ट्रांसफार्मर में मोस्चर आने के कारण गुणवत्ता में वृद्धि नहीं हो पा रहा है। गिरीश के अनुसार गुणवत्ता सुधार कर ट्रांसफार्मर ऑयल डाला जाएगा, तभी ट्रांसफार्मर को चार्ज किया जाना संभव हो पाएगा।
उन्होंने बताया कि संबंधित ट्रांसफार्मर आपूर्तिकर्ता कंपनी के प्रतिनिधि क्षेत्र में आ गए हैं। उनकी देखरेख में ही इसे चालू करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि 4 जनवरी की दोपहर से यदि सब ठीक रहा तो जारंगडीह क्षेत्र में निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति संभव हो पाएगा।
179 total views, 1 views today