अलग ही अंदाज में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांट रहे हैं समाजसेवी मनीष

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। कहते हैं सभी को कुछ करने का अंदाज अपना होता है। कुछ लोग समाज सेवा जैसे पुनीत कार्य को भी कुछ हटकर करते हैं। ऐसा ही समाज सेवा का काम पिछले 15 दिनों से समाजसेवी मनीष विनायक करते आ रहे हैं।

इस कड़कती ठंड में जब खास तौर पर वैसे गरीब, गुरबे जिनके पास गरम कपड़ा, कंबल आदि नहीं है, उन्हें काफी तकलीफ हो रही है। हालांकि सरकार, प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाओं, नेतागण द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है।

बावजूद इसके अभी भी बहुत से ऐसे गरीब गुरबे हैं जिन्हें गर्म कपड़े या कंबल की जरूरत है। इसी को लेकर समाजसेवी मनीष विनायक जो एक व्यापारी के साथ समाजसेवी भी हैं समय-समय पर समाज सेवा का कार्य करते रहे हैं। वह भी बिल्कुल अपने अंदाज में।

विनायक पिछले 15 दिनों से रोजाना अपनी दुकान के बाहर आते जाते लोगों में पूछताछ कर उन्हें चयनित कर जरूरतमंदों में दो से तीन जरूरतमंदो के बीच कंबल बांट रहे हैं। इस बाबत समाजसेवी मनीष ने 2 जनवरी को बताया कि एक साथ कंबल बांटने पर कई बार जानकारी नहीं होने की वजह से जो जरूरतमंद नहीं भी होता है, उन्हें भी कंबल मिल जाता है और जरूरतमंद यूं ही रह जाते है।

इसलिए उन्होंने रोजाना अपने दुकान के सामने से आने जाने वाले लोगों की अच्छे तरह से पड़ताल करने के बाद दो या तीन कंबल रोजाना जरूतमंदों को दे रहे हैं। यह सिलसिला पिछले 15 दिनों से अनवरत जारी है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह सिलसिला यथासंभव जारी रहेगा।

विनायक ने बताया कि वह अपने दुकान में रोजाना कमाई का 15 से 20 प्रतिशत कंबल के लिए निकाल लेते हैं। इस राशि से कंबल खरीद कर जरूरतमंदों के बीच बांट रहे हैं। जिससे उन्हें भी आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ रहा है, और जरूरतमंदो की भी जरूरत की पूर्ति हो जाता है।

 180 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *