घर लौट रहे युवक की ट्रेलर की टक्कर में गई जान

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां रेलवे स्टेशन से अपने घर तुलबुल लौट रहे युवक की ट्रेलर की टक्कर में जान चली गयी। घटना के बाद आक्रोशित रहिवासियों ने सड़क जाम कर दिया।अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो की पहल के बाद सड़क जाम हटा। घटना एक जनवरी की बतायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार गोमियां थाना के हद में चौधरी टोला के समीप 1 जनवरी की दोपहर नए साल में काल के गाल में समा गया तुलबुल का युवक। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जाता है कि, गोमियां-तेनु मुख्य मार्ग में चौधरी टोला टोडलेस डेन स्कूल के समीप भारी भरकम ओएनजीसी कंपनी के अधीनस्थ चलने वाली ट्रेलर वाहन गलत दिशा में आकर तुलबुल निवासी प्रदीप तुरी के 19 वर्षीय पुत्र आशीष तुरी को रौदते हुए चली गई।

घटना से आहत रहवासियों ने मुआवजे की मांग को लेकर गोमियां-तेनु-ललपनिया मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस दल को भी रहिवासियों का भारी विरोध सहना पड़ा।

बाद में बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, गोमियां बीडीओ कपील कुमार, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश चौहान की पहल एवं आश्वासन के बाद मामला शांत हो सका, और आक्रोशित रहिवासियों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया।

बताया जाता है कि तुलबुल पंचायत के प्रदीप तुरी का पुत्र आशीष तुरी गोमियां स्टेशन से अपने बाईक से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच वे गलत दिशा से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गये। इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी।

घटना की सूचना पाकर तुलबुल गांव के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर मृतक के परिजन रोते बिलखते नजर आए। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया। वहीं रहिवासी मृतक के मुआवजे के लिए रोड पर डटी रहे। सुबह करीब 11:00 बजे से शाम 7 बजे तक सड़क जाम लगी रही।

घटनास्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार, जीप अध्यक्षा सुनीता देवी, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह, अंचल पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार गुप्ता, बीटीपीएस थाना प्रभारी शैलेश चौहान, चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार, महुआटांड़ थाना प्रभारी यमुना गुप्ता पहुंचे।

आक्रोशित रहिवासियों से अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने वार्ता कर लिखित आश्वासन दिया कि उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता एवं आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही। तब जाकर जाम हटा।

 368 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *