हरिहर साई मंदिर में श्रीराम कथा एवं साई भजन का भव्य आयोजन
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। श्रीराम कथा मर्मज्ञ व बिहार सरकार के विशेष सचिव डॉ उपेन्द्रनाथ पांडेय ने श्रीराम कथा प्रसंग के क्रम में कहा कि भरत जैसा भाई होना दुर्लभ है। उनका भ्रातृ प्रेम संसार विदित है।
उन्होंने कहा कि ऐसा भाई जिसने अयोध्या की राज सत्ता मिलने पर भी सहजता से ठुकरा दिया। भ्रातृ प्रेम का ऐसा उदाहरण संसार में अन्यत्र मिलना कठिन है। भरत चरित के पूरे प्रकरण को भक्तगण भाव विभोर होकर सुनते रहे।
आंग्ल नव वर्ष के अवसर पर सारण जिला के हद में सोनपुर अंचल के गंगा-गंडक संगम तीर्थ सबलपुर स्थित श्रीहरिहर साई धाम में आयोजित रामकथा का प्रवचन करते हुए उन्होंने उपरोक्त बातें कही।
इस अवसर पर सर्वप्रथम सद्गुरु साई नाथ की विधिवत पूजा की गयी।
प्रातःकाल मंगल स्नान, श्रृंगार, चरणपादुका पूजन एवं छोटी आरती आयोजित किया गया। श्रीराम कथा की समाप्ति के उपरांत संध्या कालीन आरती एवं पालकी में भी बड़ी संख्या में साई भक्तों ने भाग लिया। दिन भर आध्यात्मिक गतिविधियों का आयोजन हुआ।
लगभग 3 बजे अपराह्न से साई भजनों की प्रस्तुति संस्थापक ट्रस्टी सरोज तिवारी, लालगंज से आए गायक सुमन सिंह एवं सभी वाद्य यंत्रों के साथ कलाकारों के सहयोग से संपन्न हुई।
साई मंदिर परिसर में श्रीराम चेतना समाज पटना से गणमान्य अतिथियों में डॉ उपेंद्रनाथ पांडेय, एन. के. तिवारी, हरेन्द्र दूबे, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के महाप्रबंधक मनोज कुमार सिंह, अभियंता हरेराम पांडेय, के. के. उपाध्याय, भक्त शरण शास्त्री, बाल्डविन एकेडमी के सेवानिवृत प्राचार्य एस. के. मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता पटना हाईकोर्ट नरेश शर्मा सहित कई समर्पित भक्त उपस्थित रहें। उपस्थित सभी गणमान्य उच्च पदस्थ एवं विद्वान वर्ग से हैं। श्रीराम कथा पर सभी अत्यंत भाव विभोर थे।
संध्या साई भजन पर पुनः सभी अति आनंदित हुए। देर शाम तक सभी भक्त साई मंदिर में डटे रहे। पुनः बाबा की आरती एवं पालकी कार्यक्रम में झूम उठे।
यहां मौके पर उपस्थित हरिहर साई धाम के संस्थापक चेयरमैन शशिभूषण तिवारी एवं उनकी अर्द्धांगिनी सरोज तिवारी मंदिर परिसर की व्यवस्था मे लगातार सेवारत थे।
181 total views, 1 views today