बीस हजार से अधिक लोगों ने मेले का किया परिभ्रमण
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। आंग्ल नववर्ष के अवसर पर एक जनवरी को सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला गुलजार रहा। इस अवसर पर 20 हजार से अधिक लोगों ने मेले का परिभ्रमण किया।
आंग्ल नववर्ष के अवसर पर बाबा हरिहरनाथ समेत विभिन्न शिवालयों में भक्तों को जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना करते देखा गया। मेले में भी खूब खरीद-बिक्री हुई। गर्म कपड़ों के दुकानों में सर्वाधिक भीड़ देखी गई। घरेलू सामानों को भी खरीदते हुए लोग देखे गए।
मेले के काली घाट से लेकर पुल घाट तक के इलाके के मठ-मंदिरों में दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ था। स्थानीय श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम दिव्य देश (नौलखा मंदिर) में गरुड़ देव, हनुमान जी, बाला जी वेंकटेश, श्रीदेवी, भूदेवी, लक्ष्मी देवी एवं आलवार संतों के विग्रहों में बड़ी संख्या में भक्तों को देखा गया।
निकट ही रामानुज सम्प्रदाय के कांच मंदिर में भगवान श्रीराम, सीता एवं राम भक्त हनुमान के साथ-साथ रामानुजाचार्य जी महाराज का दर्शन भक्तों ने किया। वहीं, कबीर पंथी मठों में भी भक्तों की भीड़ देखी गई।आप रूपी गौरी-शंकर मंदिर, गरूड़ सवार भगवान श्रीविष्णु, विघ्नहर्ता श्रीगणेश एवं महामाया शिवलिंग धारिणी काली की पूजा-अर्चना भी हो रही थी। दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में पूजा करनेवालों की लंबी कतार थी।
इस अवसर पर खाक चौक ठाकुरबाड़ी में भगवान श्रीराम का जयकारा लग रहा था। गोकरण दास की मठिया से मही नदी किनारा तक बड़ी संख्या में श्रद्धालू जुटे थे। इस तरह कह सकते हैं कि आंग्ल नववर्ष के अवसर पर धर्म-कर्म, व्यवसाय से लेकर पिकनिक स्पॉट के रुप में नमामि गंगे घाट का सम्पूर्ण इलाका तब्दील हो गया था।
180 total views, 2 views today