ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। नववर्ष के आगमन के दिन एक जनवरी को गिरिडीह के दो प्रमुख पर्यटक स्थल खंडोली और वाटरफॉल पर्यटन स्थल में पिकनिक मनाने वाले तथा घुमक्कड़ो की काफी भीड़ रही।
बताया जाता है कि नव वर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में पर्यटक अपने परिवार, अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ इन पर्यटन स्थल पर पहुंचकर पिकनिक का आनंद उठाया।
हम बात करें गिरिडीह स्थित वाटरफॉल की तो प्राकृतिक सौंदर्य की अनुपम छटा को अपने आंचल में समेटे हुए, इस स्थल में बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासियों के अलावा सूबे के कई जिलों सहित प्रदेश के बाहर के पर्यटक भी पहुंचे और पिकनिक का आनंद उठाया।
यहां के प्राकृतिक सौंदर्य खास तौर पर यहां आकर्षक प्राकृतिक झरना के सामने अपने साथियों और रिश्तेदारों, परिवार जनों के साथ मोबाइल कैमरे से फोटोग्राफी कर इस हसीन लम्हे को यादगार बनाया। साथ हीं तरह-तरह के भोजन का आनंद उठाया।
वही खंडोली पर्यटन स्थल में भी पर्यटकों की धूम रही। यहां भी सैलानियों ने यहां बने पार्क में घूमने फिरने के साथ टॉय ट्रेन, झूला तथा खासतौर से बोटिंग का जमकर मजा लिया। मोबाइल में अपनी तस्वीरें यादगार के तौर पर कैद की।
यहां भी खाने का लुत्फ उठाने के साथ डांस, नाच, गाना कर खूब आनंद उठाया। इस अवसर पर गिरिडीह जिला प्रशासन (Giridih District Administration) द्वारा पुलिस बल की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी।
240 total views, 2 views today