एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। शीतलहरी और हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने के कारण पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने अपने पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। केंद्र पहुंच रहे बच्चों की तथा आसपास रहने वाले ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों स्वेटर वितरण के संबंध में जानकारी ली।
लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता, हिसरी और भुसाढ आंगनबाड़ी केंद्र का पंसस अयुब खान ने 31 दिसंबर को निरीक्षण किया। पंसस को उपस्थित रहिवासियों ने बताया कि आज तक केंद्र से बच्चों को स्वेटर नहीं मिला है।
सेविकाओं से स्वेटर वितरण नहीं करने के संबंध में पुछे जाने पर सेविकाओं ने कहा कि स्वेटर का उठाव कर लिया गया है। एक जनवरी के बाद आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण कर दिया जाएगा। पंसस खान ने पंचायत के सभी सेविकाओं से कहा कि ठंड में जल्द से जल्द बच्चों में स्वेटर का वितरण करें।
200 total views, 1 views today