धीरज शर्मा/विष्णुगढ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में चानो स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्ञानाम्बुद को झारखंड शैक्षिक शोध एवं अनुसन्धान परिषद रांची के तत्वधान में सम्मानित किया गया।
उन्हें टीआईएसएसएक्स (TISSX) के तहत सीटीएलटी (CTLT) कोर्स के प्रथम चरण की समाप्ति के अवसर पर उपनिदेशक प्रदीप कुमार चौबे एवं झारखंड यूनिसेफ़ को देख रहे पारुल शर्मा , पल्लवी शर्मा एवं पल्लवी शाह द्वारा इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले शिक्षकों को सर्टिफिकेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हजारीबाग जिले से इसमें तीन शिक्षक ज्ञानाम्बुद प्रभारी प्रधानाध्यापक प्लस टू उच्च विद्यालय चानो, विष्णुगढ़ नितिका कुमारी प्लस टू जिला स्कूल हजारीबाग़, सुजाता करकेट्टा गर्ल्स प्लस टू उच्च विद्यालय हजारीबाग़ को सर्टिफिकेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य शिक्षक सीखने के रचनात्मक दृष्टिकोण को समझें और छात्रों के लिए वास्तविक सीखने के अनुभवों के निर्माण में विभिन्न प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों का अन्वेषण कैसे करें। इसके साथ ही साथ सार्थक अधिगम (authentic learning) में उनके उपयोग और उनकी भूमिका का समालोचनात्मक मूल्यांकन कर सकेंगे।
छात्रों के लिए सक्रिय सीखने का माहौल बनाने के लिए प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने वाले पाठ और गतिविधियाँ कैसे बनाएँ इसमे मिश्रित (blended) ऑनलाइन शिक्षण और सीखने के लिए दूरस्थ तकनीकों का अन्वेषण कैसे करें आदि का प्रयोग करना प्रमुख था।
प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्ञानाम्बुद को मिले इस सम्मान पर विद्यालय परिवार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-रामसेवक दांगी, सतीश जयसवाल, चिंतामणि प्रसाद, उमेश कुमार, कासिम अंसारी, अनिता महतो एवं इनके चाहनेवालों ने खुशी जाहिर की है।
160 total views, 1 views today