सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में प्रखंड सभागार नोवामुंडी में जन योजना अभियान अंतर्गत सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन 29 दिसंबर को प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जन योजना अभियान के तहत सरकार के 13 विभाग अंतर्गत 29 विषय, 17 लक्ष्य, 9 थीम और 4 आयाम को लेकर 2030 तक कार्य करना है।
यह अभियान 2 अक्टूबर से चल रहा है। यह अगले साल 31 जनवरी तक चलेगी। जिसमे वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2 थीम पर योजना बनाने, सभी योजनाओं को ई-स्वराज पोर्टल पर अपलोड करना आदि विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर सुमित खंडाइत, तनाय कुमार, प्रकाश हेस्सा ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।
162 total views, 1 views today