ग्रामीणों द्वारा वन बचाव को लेकर लिया गया संकल्प
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में मडमो पंचायत के खरकट्टो में 29 दिसंबर को वन समिति खरकट्टो द्वारा वन बचाव अभियान चलाया गया।
वन समिति के अध्यक्ष विनोद साव के अध्यक्षता में यह अभियान चलाया गया। जिसमें रैली निकालकर केन्दुवाटांड, फुसरो, बोरवाडीह, जोबर, बंदखारो, उच्चाघाना होते हुए चटकरी में समाप्त किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा वन को बचाए रखने के लिए संकल्प लिया गया।
जिसमे गांव की महिलाएं, ग्रामीण रहिवासी काफी संख्या में उपस्थित होकर वन बचाव, जंगल बचाव, जीवन बचाव के नारे लगाकर जागरूकता कर रहिवासियों से अपील किया गया कि जंगल की रक्षा करना जीवन की रक्षा करने के बराबर है। हमें जंगल से कई प्रकार के रोगों की आयुर्वेदिक दवा मिलती है।
कहा गया कि जंगल रहने से वायुमंडल साफ रहती है। समय पर बारिश होती है और जंगल से अनेकों फायदे हैं। खासकर पेड़ पौधे हमें प्रदूषण से बचाते हैं और अच्छे वातावरण शुद्ध वायु देते हैं। अपील किया गया कि आप जंगल को काटे नहीं, बल्कि उसकी रक्षा करें। वन बचाएं अपने जीवन को सुरक्षित रखें।
257 total views, 1 views today