प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक रामानुज प्रसाद ने 29 दिसंबर को सोनपुर स्थित चोरी गये स्वर्ण आभूषण दुकान का दौरा किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सोनपुर पुलिस दारु एवं बालू में संलिप्त है और अपराधी निःसंकोच और निर्भीक होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यवसायी व आम नागरिक सुरक्षित रहे, इसके लिए पुलिस को माहौल बनाने की जरुरत है।
उन्होंने ठंढ़ से बचाव के लिए सोनपुर नगर पंचायत के चौक-चौराहों, बाजारों व नुक्कड़ों पर अलाव की व्यवस्था करने के लिए स्थानीय प्रशासन को सजग किया।
विधायक राय ने सोनपुर थाने के रजिस्ट्री बाजार स्थित स्वर्णाभूषण दुकानों का निरीक्षण किया और प्रभावित स्वर्णकारों से चोरी की घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त की। घटना स्थल से ही विधायक राय ने एसपी सारण से मोबाइल से बातचीत कर उन्हें स्वर्णाभूषण की चार दुकानों में चोरी की घटना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने एसपी से सोनपुर में रात्रिकालीन पुलिस गश्त तेज करने की मांग की।
मालूम हो कि बीते 27 दिसंबर की रात्रि सोनपुर के रजिस्ट्री बाजार परिसर में स्थित मां अम्बिका ज्वेलर्स, रौशन ज्वेलर्स, राहुल राज ज्वेलर्स में लाखों के जेवरातों की चोरी कर ली गई थी, जबकि बहुरानी ज्वेलर्स का ताला काट कर चोरी करने की कोशिश की गई थी। इसे लेकर विधायक काफी क्षुब्ध दिखे तथा उन्होंने स्वर्ण व्यवसायियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली।
146 total views, 2 views today