अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में सोनपुर अंचल के गंगा-गंडक संगम तीर्थ सबलपुर में पावन अग्निगर्भा नदियों में एक मही नदी के दक्षिणी किनारे अवस्थित श्रीहरिहर साई धाम मंदिर स्थित है। सोनपुर में आंग्ल नववर्ष के उपलक्ष्य में श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर सद्गुरु साई नाथ की विधिवत पूजा, प्रातःकाल मंगल स्नान, श्रृंगार चरणपादुका पूजन एवं छोटी आरती से आरंभ होकर संध्या कालीन आरती एवं पालकी तpक दिनभर आध्यात्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सभी तैयारी पूर्ण कर ली जा चुकी है।
सबलपुर स्थित हरिहर साई धाम के संस्थापक चेयरमैन शशि भूषण तिवारी ने 29 दिसंबर को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि मध्याह्न 12.30 से श्रीराम कथा के मर्मज्ञ उपेन्द्रनाथ पांडेय विशेष सचिव बिहार सरकार के द्वारा भगवान श्रीराम के प्रसंगों पर अलौकिक चर्चा होगी।
तत्पश्चात 3 बजे अपराह्न से साई भजनों की प्रस्तुति संस्थापक ट्रस्टी सरोज तिवारी, लालगंज से आए गायक सुमन सिंह एवं सभी वाद्य यंत्रों के साथ कलाकारों के सहयोग से हरि कीर्तन होगी। उन्होंने बताया कि साई मंदिर परिसर में श्रीराम चेतना समाज पटना से गणमान्य अतिथियों में डॉ उपेंद्रनाथ पांडेय, एन. के. तिवारी, हरेन्द्र दूबे, शास्त्री जी सहित कई समर्पित भक्त उपस्थित रहेंगे।
ज्ञात हो कि, हरिहर साई धाम के संस्थापक चेयरमैन तिवारी एवं उनकी अर्द्धांगिनी सरोज तिवारी मंदिर परिसर की व्यवस्था में अभी से लगे हुए हैं। प्रति वर्ष प्रातः से हीं भक्तों का आना जाना लगातार जारी रहता है, श्रीसाई नाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए दूर दूर से सभी वर्ग से श्रद्धालू यहां आते हैं।
237 total views, 2 views today