हम भगोड़ा नहीं, बेवजह हम हो रहे हैं प्रताड़ित-प्रजापति

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। मेरे यहां किसी प्रकार का कोई अवैध कार्य और ना ही अवैध शराब का धंधा किया जाता है। हम भगोड़ा नहीं हैं। हमें जानबूझकर प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है। उक्त बातें लड्डू व्यवसायी रविंद्र प्रजापति ने 29 दिसंबर को मीडिया कर्मियों से एक भेंट में कही।

उन्होंने कहा कि बीते 27 दिसंबर की संध्या आबकारी विभाग द्वारा उनके गोमियां प्रखंड के हद में गैरमजरूआ स्थित लड्डू फैक्ट्री में आकर आबकारी विभाग द्वारा उनकी अनुपस्थिति में छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में शराब की कुछ खाली बोतले आबकारी विभाग द्वारा देखे जाने को लेकर हमारे एक कर्मचारी अनिल राम (लड्डू मिस्त्री) जो मिर्गी ग्रस्त रोगी है उसे बेवजह पकड़ कर ले जाया गया। प्रजापति के अनुसार काम के बाद थकान होने पर उनके फैक्ट्री के कामगार तथा कभी कभार वे स्वयं भी शराब का सेवन करते हैं।

उसी खाली बोतल को बेचने के लिए फैक्ट्री के कोने में रखा गया था, जिसे आबकारी विभाग अवैध धंधा करार दे रही है। प्रजापति ने बताया कि उनके यहां न तो स्प्रिट है और ना ही स्प्रिट बरामद किया गया। बावजूद इसके एक साजिश के तहत फंसाया जाने का कार्य किया जा रहा है।

प्रजापति ने कहा कि वे एक छोटा व्यापारी है। छापामारी के दिन सुबह में ही वे लड्डू लेकर बोकारो स्टील सिटी विभिन्न दुकानों में पहुंचाने गए थे। लौटने के बाद उन्हें छापामारी का पता चला। वे भगोड़ा नहीं है। अबकारी विभाग द्वारा किए गए कृत्य के खिलाफ वे न्यायालय में जाएंगे।

इस संबंध में विभागीय पक्ष जानने के लिए आबकारी विभाग बोकारो के आयुक्त अरविंद कुजूर के मोबाइल क्रमांक-7004659240 तथा अवर निरीक्षक प्रवीण चौधरी के मोबाइल क्रमांक-70045 5 1716 पर कई बार संपर्क करने के बावजूद फोन रिसीव नहीं किया गया। जिसके कारण विभाग का पक्ष नहीं लिया जा सका।

 197 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *