प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। अखिल भारतीय कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस सेक्टर 12 स्थित कांग्रेस कार्यालय में 28 दिसंबर को मनाया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस के झंडे कलर का केक कांग्रेस के गांधी के नाम से जाननेवाले लाल मोहन लायक एवं वरिष्ठ नेता विमल कृष्ण चौबे ने संयुक्त रूप से काटा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिकंदर अंसारी ने किया।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रतिनिधि साधु शरण गोप ने कहा कि कांग्रेस की विचाराधारा सर्व धर्म वाले भारत के लिए उपयुक्त एवं सर्वोपरि है। इसको 69 वर्ष के कांग्रेस के शासन काल मे हुए विकास, शांति और समृद्धि से देखा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि देश के 16 आम चुनावों में कांग्रेस 6 पूर्ण बहुमत का विश्वास लोगों से जीता है। और 4 गठबंधन की सरकार चलाई है। कांग्रेस के सात यशस्वी प्रधानमंत्री बने। जिसमे सभी के सभी का व्यक्तित्व एवं नेतृत्व प्रेरक रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर कुल 61 अध्यक्ष कांग्रेस के बने हैं।
उन्होंने कहा कि कलियुगी राजनीति को पलटने के लिए राहुल गांधी 3570 किलोमीटर पैदल यात्रा पर हैं। राहुल गांधी ने त्याग, तपस्या की राजनीति की पृष्ठभूमि तैयार कर दी है। यह देश की मांग है।
मौके पर संदीप कुमार आस, जेठू राम गोप, मनोहर गोप, ए के विश्वास, भानु गोप, मोहित दास, दिवाकर गोप, अमित नायक, जे अंसारी, शिवशंकर सिंह, उमाशंकर गोप, राजेश यादव, महाराज यादव, आर कुमार, परास दास, भोला राय, टी डी गोप के अलावे दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
250 total views, 2 views today