प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह सदर प्रखंड के हद में दूधपनिया में स्व. चुड़का मरांडी की 7वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। स्व, चुडका मरांडी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व मुखिया हरी लाल मरांडी, रीतलाल मरांडी उनके पुत्र द्वारा किया गया। जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया।
फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) के समापन के मौके पर 28 दिसंबर को मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के गिरिडीह जिलाध्यक्ष दिलीप बर्मा, झारखंड पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हलधर राय, तारकेश्वर बर्मा, वासुदेव मरांडी, राज किशोर हेंब्रम, संजय हेंब्रम, संतोष मुर्मू, श्यामलाल मुर्मू, छोटे लाल मरांडी, रवि सिंह, बृजनंदन सिंह सहित सभी ग्रामीण इस टूर्नामेंट में उपस्थित रहे।
स्व चुड़का मरांडी मेमोरियल टूर्नामेंट 2022 के प्रथम विजेता पुरस्कार स्पॉटिंग क्लब हजारीबाद फुलची सदर गिरिडीह एवं द्वितीय पुरस्कार चांवरा मधुपुर रहे। सभी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
185 total views, 1 views today