एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा जीएम ग्राउंड एवं स्वांग कोलियरी ग्राउंड में बीते 24 दिसंबर से चल रहे सीसीएल अन्तरक्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के पांचवें दिन 28 दिसंबर को दो दमदार मैच खेला गया। एक मैच कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड एवं एक मैच स्वांग कोलियरी ग्राउंड में आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार कथारा जीएम ग्राउंड में कथारा क्षेत्र बनाम कुजू के बीच मैच खेला गया, जिसमें 17 ओवर में 8 विकेट से कुजू को हराकर कथारा जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। टॉस जीतकर कथारा ने कुजू को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। बताया जाता है कि कथारा के हर्फ़नमौला ऑल राउंडर खिलाड़ी अशोक कुमार ने 47 रन एवं विकास कुमार ने 43 रन जड़ दिया।
वहीं कुजू पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाया। जबकि जबाबी पारी खेलते हुए कथारा की टीम मात्र दो विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया।
दूसरा मैच स्वांग कोलियरी ग्राउंड में बीएंडके बनाम ढोरी के बीच खेला गया जिसमें बीएंडके 144 रन से विजयी हासिल कर क्वाटर फाईनल में पहुंचा। ढोरी की पुरी टीम 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। कथारा ग्राउंड के मैच में मैन ऑफ द मैच कथारा के तेज गेंदबाज रवींद्र कुमार वहीं स्वांग ग्राउंड के मैच में बीएंडके के तेज गेंदबाज अनिकेत कुमार मैन ऑफ द मैच रहे।
इस मौके पर मैच के पांचवें दिन कथारा जीएम ग्राउंड में मुख्य रूप से उपस्थित क्षेत्र के क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, कथारा कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, आयोजन समिति के अशोक कुमार, मो. फारूक, मो. जानी जबकि स्वांग ग्राउंड में पीडी वर्मन, सुरेन्द्र कुमार, बीरेन्द्र कुमार, देवनंदन मुंडा आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अंपायर मो. फैयाज, अली रजा एवं कॉमेंटेटर पिंटू कुमार की अहम भूमिका रही। आगामी 29 दिसंबर को कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड में कथारा बनाम हजारीबाग एवं स्वांग में एनके क्षेत्र बनाम बीएंडके के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जायगा।
123 total views, 2 views today